
अस्सी साल पुरानी बिल्डिंग के गिर कर हादसे का खतरा,
अवैघ रूप से लगाए गए शेड के कारण बनी स्थिति को लेकर प्रशासन लापरवाह
श्रीगंगानगर। शहर के वार्ड सं 35 में भीड़भाड़ वाला प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग पर पीसी ज्वलैर्स शोरुम के निकट, करीब अस्सी साल पुरानी बिल्डिंग में लापरवाही पूर्व करवाए गए अल्ट्रेशन के कारण उस तीन मंजिला इमारत के गिरने की संभावनाएं बनी हुई है और कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। केन्द्र सरकार के सेवानिवृत कार्मिक पवनकुमार सिंगल ने बताया कि इस आठ दशक पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत के फुटपाथ को दुकान में सम्मिलित करते हुए दीवार में छह फीट लंबा अवैध शेड लगा लिया गया है और इसकी जर्जर दीवार की मरम्मत में सहायक-पाड़ या मचान नहीं लगने के कारण इस इमारत का इमारत मालिक जीर्ण-शीर्ण दीवार की मरम्मत नहीं करवा पा रहा है। इस कारण इस जर्जर अवस्था में खड़ी दीवार के ढहने से प्रमुख बाजार में जानलेवा हादसा कभी भी घटित हो सकता है। राजस्थान सरकार के स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक व उप निदेशक बीकानेर के आदेश की अवेहलना करते हुए श्रीगंगानगर नगर परिषद के आयुक्त अपना पल्ला झाड़ रहे हंै। उनका कहना है कि बाजार में अनाप-शनाप अवैध शैड लगे हैं, अब केवल इस एक अवैध शेड को हटाना मुश्किल है। इधर, दीवार की जर्जर अवस्था होने से प्रशासन की यह चुप्पी शहरवासियों के लिए जानलेवा हादसा की जनक हो सकती है। लापरवाह राज्य प्रशासन द्वारा भी सात वर्ष से राजस्थान संपर्क पोर्टल पर किए गए परिवाद को भी मात्र खानापूर्ति करके बंद किया जा रहा हैं।
