लैंगिक उत्पीड़न के सम्बंध राजकीय चिकित्सालय में आंतरिक समिति का गठन
लैंगिक उत्पीड़न के सम्बंध राजकीय चिकित्सालय में आंतरिक समिति का गठन
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिंक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण अधिनियम 2013) के संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी लाडनूं के निर्देशों की पालना में राजकीय उपजिला चिकित्सालय लाडनूं में 20 मई को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी लाडनूं की अध्यक्षता में समस्त वार्ड प्रभारियों एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे तथा इस सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई। साथ ही इस सम्बंध में एक आन्तरिक समिति का गठन किया गया, जिसमें पीठासीन अधिकारी डॉ. मंजूश्री चौधरी (कनिष्ठ विशेषज्ञ दन्तरोग), सदस्य सरोज कुमारी (एलएचवी एसडीएच लाडनूं), महिला सदस्य वरिष्ठ महिला कर्मचारी रूकसानो बानो (नर्सिंग अधिकारी प्र. लेबर रूम), गैर सरकारी सदस्य सुमन नाहटा (द्वितीय पटटी लाडनूं) एवं सदस्य डॉ. पार्थ सारथी अरोडा (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) को शामिल किया गया है।