जोधपुर से कुचामन तक हनी-ट्रेप का जाल,
चूड़ियां बेचने वाली ने देह की आड़ में वसूल डाले साढे सोलह लाख,
पुलिस के बिछाए 10 लाख के जाल में फंस कर हुई गिरफ्तार
कुचामन सिटी (kalamkala.in)। बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने तथा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने अलग-अलग किस्तों 16.50 लाख रूपए वसूलने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस हनी ट्रैप के प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। गिरफ्तार आरोपी महिलाओं में धरीया उर्फ भावना पत्नी लाबुराम जाति बंजारा उम्र 42 साल निवासी दल्पतगढ पाली हाल 8 सैक्टर जोधपुर पुलिस थाना खुडी जिला जोधपुर एवं सुशीला देवी पत्नी प्रताप सिंह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी गांव देदाखेड़ा बडकोचर को कुचामनसिटी के बस स्टेंड से दस्तयाब किया गया। मामले के अनुसार गत 18 जुलाई को पुलिस थाना कुचामनसिटी को रिपोर्ट मिली थी कि जोधपुर में प्रार्थी की हैन्डीक्राप्ट की दुकान पर जोधपुर में रहकर चुड़ियां बेचने वाली भावना बंजारा निवासी दलपतगढ जिला पाली ने आकर आर्थिक मदद मांगी। धीरे-धीरे जान पहचान करके उसने उसे झांसे में लेकर व अपनी विकलांगता का फायदा उठाकर उसे कुचामन सिटी बुलाया और पहले उधार रूपये लिए तथा बाद में बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने तथा प्रार्थी की अश्लील फोटो लेकर उसको वायरल करने की धमकियां देकर उससे 16 लाख 50 हजार रूपए अलग-अलग किस्तों में हड़प लिये। प्रार्थी से उसने 10 लाख रूपये की मांग और की है। इस रिपोर्ट को प्रकरण संख्या 258 में धारा 420, 406, 389 भा.दं.सं. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
इस तरह से किया पर्दाफाश
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन संजय गुप्ता
तथा वृताधिकारी कुचामन सिटी संजीव कटेवा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेशकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम में थानाधिकारी सुरेश कुमार के साथ हैड कान्स्टेबल नरेश कुमार, सिपाही देवी लाल, तिलोकराम, दुर्गाराम व महिला सिपाही संतोष देवी शामिल रहे। फिर योजना के अनुसार इस प्रकरण में आरोपी धरीया उर्फ भावना द्वारा 27 जुलाई को प्रार्थी से 10 लाख रूपये लेने के लिए नया बस स्टेण्ड, कुचामनसिटी बुलाया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए दोनों को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। इन्हें एसीजेएम कोर्ट कुचामनसिटी के समक्ष पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।