फन्नी डांस,कालबेलिया डांस, शिव तांडव, हॉरर डांस ने किया मंत्रमुग्ध,
बचपन स्कूल के नन्हें-मुन्नों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा
लाडनूं। नन्हें-मुन्नों द्वारा पर्यावरण रक्षा पर कार्यक्रम, कालबेलिया डांस, हॉरर डांस, फनी डांस, रेट्रो पैरोडी, शिव-तांडव नृत्य, राधा-कृष्ण डांस आदि आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने पर दर्शक मोहित हो गए। यह दृश्य था स्थानीय बचपन स्कूल के वार्षिक उत्सव ‘इनोवेशन 2023’ का। कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मानित पर्यावरणविद हिम्मताराम भाम्भू विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति हनुमान मल जांगिड़, शिक्षाविद अब्दुल हमीद मोयल व समाजसेवी रघुवीर सिंह राठौड़ थे। प्रारम्भ में चांदकपूर सेठी व बीसीएमओ डा. मूलचंद चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों रहे विद्यार्थियों को तथा पूरे वर्ष में सर्वाधिक उपस्थित रहे विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बचपन स्कूल लाडनूं की 7 वर्षों की प्रगति के सफर को एक डोक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन द्वारा दिखाया गया, जिसे सभी ने शानदार बताया। कार्यक्रम में बचपन स्कूल निदेशक दिनेश धेडू ने बताया कि स्कूल के 270 बच्चों ने अलग अलग प्रस्तुतियां तैयार की,जिनका सभी दर्शकों ने भरपूर आनन्द उठाया और मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम में सुजानगढ, जायल, कुचामन, मेड़ता, परबतसर, छोटी खाटू, मुंडवा स्थित बचपन स्कूल के संस्था निदेशक व स्टाफ भी उपस्थिति रहे। समारोह में पार्षद सुमित्रा आर्य, पूर्व पार्षद पूनम आर्य, शंकर आकाश, अरविंद नाहर, सुमित जांगिड़, रवि जांगिड़, विकास गिरधर, महावीर विश्नोई, बजरंग सैन आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल हर्षिता जैन ने किया।