सामुहिक दुष्कर्म पीड़िताओं को उचित मुआवजा, आरोपियों की गिरफ्तारी और सामाजिक सम्मान मिले,
महिला कल्याण मंडल की टीम ने पोक्सो पीड़िताओं से मिल कर जाने हालात, आनंद परिवार सेवा समिति ने उठाई थी आवाज
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास अजमेर की टीम ने लाडनूं आकर क्षेत्र के पोक्सो एक्ट के मामलों में पीड़ित पक्षों से पूछताछ की और उन्हें न्याय दिलाने का वादा किया। हेड ऑफिस की डीसी गरिमा सिंह राठौड़ और काउंसलर पांची मेहरा ने यहां सामुहिक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता बालिका के गांव में उसके घर जाकर पूछताछ की और केस की स्थिति जानी, तो पता चला कि उसके परिवार को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। पुलिस ने सिर्फ एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मुल्जिमान स्वतंत्र घूम रहे हैं। दोनों महिला प्रतिनिधियों ने उससे काउंसलिग की और अपनी विजीटिंग रिपोर्ट तैयार की, जिसमें पूरी स्थिति का उल्लेख किया गया है। टीम ने पीड़िता का इलाज करवाए जाने और शेष अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की अनुशंषा अपनी रिपोर्ट में की है। टीम की सदस्याओं ने बताया कि लाडनूं के श्री आनंद परिवार सेवा समिति की ओर से उन्हें इस बारे में सूचना मिली थी। समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया उन्हें ऐसे मामलों में न्याय की मांग को लेकर सूचना दी जाती रहती है। यहां जांच व पूछताछ कार्य में भी सुरपालिया का पूरा सहयोग टीम को मिला। समिति ऐसे मामले बराबर उठा रही है। इस अवसर पर लाडनूं शहर में 20 नवंबर 2023 को घटित नाबालिग बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म के मामले में भी इस टीम ने पीड़िता व उसके परिवार से बातचीत करके स्थिति की जानकारी ली तथा पीड़िता को महिला आयोग और सरकार से शीघ्र उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।