लाडनूं में गणगौर का बोलावणी मेला 26 को, 24 व 25 को भी निकलेगी गणगौर की सवारी,
गणगौर मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में गौरड़ी नृत्य के विशेष आयोजन का निश्चय
लाडनूं। यहां का प्रसिद्ध गणगौर का बोलावणी मेला आगामी 26 मार्च को यहां राहूगेट से राहूकुआं के बीच के क्षेत्र में भरा जाएगा। इस मेले को लेकर यहां चारभुजा मंदिर में एक बैठक का आयेाजन किया गया। पार्षद राजेश भोजक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गणगौर पर्व और गौर-ईशर की सवारी और मेला आयोजन को लेकर विभिन्न तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में चारभुजा मंदिर के पुजारी रमेश कुमार भोजक ने मेले सम्बंधी व्यवस्थाओं एवं करणीय तैयारियों के बारे में बताया। बैठक में तय किया गया कि 26 मार्च को मेले के समापन के बाद गौरड़ी नृत्य की शानदार नृत्य प्रस्तुति का विशेष आयोजन किया जाएगा। बैठक में एडवोकेट नरेन्द्र भोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि गणगौर की सवारी 24 व 25 मार्च को दो दिन लगातार शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे के बीच सेवक चैक स्थित श्री चारभुजा मन्दिर से निकाली जाएगी और सेवक चैक में स्थित गोपालजी मन्दिर व चारभुजा मन्दिर की परिक्रमा करते हुए दधिमति माताजी के मन्दिर के सामने से होते हुए पुजारी निवास की मैड़ी चबूतरी पर विराजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणगौर की सवारी वापस 8 बजे मन्दिर पहुंचेगी। बोलावणी का मेला 26 मार्च को बस स्टैंड पर राहूगेट से राहूकआं तक के क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणगौर पर्व पर सभी कार्यकर्ता एक जैसे श्वेत वस्त्रों व केसरिया साफा मे रहेंगे। मेले में गणगौर का पूजन करने वाली महिलाओं की सुरक्षा तथा पूजन में असुविधा नहीं होने देने, मेले में आवारा पशुओं का प्रवेश नहीं होने देने और गर्मी को ध्यान मे रखते हुए शीतल जल की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। बैठक में विष्णु भोजक, नरेश भोजक, मनीष भोजक, पार्थ भोजक, योगेश भोजक, जयन्त भोजक, जितेन्द्र भोजक, यशवंत भोजक, बसंत भोजक, राम भोजक, रोहित भोजक, सुनील भोजक, मोहित भोजक, जितेश सोनी, देवेश सोनी, विशाल भोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।