बालिकाओं को मूंडवा में दिया जा रहा है स्पेशल आत्मरक्षा प्रशिक्षण
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बालिकाओं को विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राचार्य भंवरलाल कासणियां ने बताया कि इस विशेष प्रशिक्षण से बेटियों में आत्मविश्वास, उत्साह और सकारात्मक सोच के साथ ही उनमें साहस की अभिवृद्धि भी होगी। पुलिस अधीक्षक ने बतौर प्रशिक्षक संगीता कानि. सं. 286 तथा कृष्णा कानि. सं. 656 को यहां बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रयोजन से प्रतिनियुक्त किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रजनी कस्वां भी अपना सहयोग दे रही है। छात्राएं मार्शल आर्ट सीख कर प्रसन्न है।
