एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मुण्डवा के उपखण्ड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया ने बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी के ओपीडी, आईपीडी, लैबर रूम वार्ड, दवा वितरण केंद्र, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, टीकाकरण रूम आदि का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाओं और सुधार के सम्बंध में निर्देश भी दिए।
बायोकेमिस्ट्री मशीन लगवाएं
एसडीएम ने इस अवसर पर नागौर के टी.बी. अस्पताल से आये सुनील हर्ष से टी.बी. प्रोग्राम के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर जोर दिया व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की मीटिंग में बायोकेमिस्ट्री मशीन का प्रस्ताव लेने की सलाह भी दी, ताकि मूण्डवा की जनता को मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का अधिकतम लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. राजेश बुगासरा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राकेश सिरोही, डॉ. मोहित सांदू व डॉ. रविन्द्र गहलोत उपस्थित रहे।
