लाडनूं में विशाल भव्य रामनवमी शोभायात्रा 30 मार्च को
आयोजन समिति के जेतमाल संयोजक, भाम्भू सहसंयोजक व जाजू कोषाध्यक्ष बने
शोभायात्रा में विश्व प्रशिद्ध मुम्बई के ढोल ताशे का प्रदर्शन व विभिन्न झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगा
लाडनूं Kalamkala.in राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला डीडवाना के जिला प्रचारक अशोक विजय ने बताया हिन्दू समाज का पीढ़ियों से चल रहा संघर्ष एवम प्रतीक्षा के उपरांत अगले वर्ष 2024 में राम लला अयोध्या में निर्माण हो रहे भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और उससे पूर्व इस रामनवमी पर भारतमें प्रायः सभी जगह रामनवमी पर कार्यक्रम होंगे इसके निमित लाडनूँ में श्री रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रानिकालना तय हुआ है इसके लिए लाडनूँ के सेवक चोक स्तिथ चार भुजा मंदिर में प्रथम बेठक हुई ।
इस भव्य विशाल शोभा यात्रा में सभी मंदिरों व प्राइवेट स्कूलों से एक एक भव्य भगवान श्री राम की विभिन्न स्वरूप की भव्य झांकियां वसभी मंदिरों की कीर्तन मंडलियां अपने अपने भजन कलाकारों के साथ इस शोभा यात्रा में भाग लेंगी।
श्रीरामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति लाडनूँ में पिंटू सिंह जेतमाल व गोपाल भाम्भू को संयोजक व सहसंयोजक व सुरेश जाजू कोकोषाध्यक्ष तय किया ।
बजरंग लाल यादव ने सभी से आग्रह किया यह हम सभी का कर्तव्य है कि भगवान राम के जन्मदिवस पर आयोजित भव्य शोभा यात्रा मेंभाग लें। शोभा यात्रा को भव्य रूप देना हमारा कर्तव्य है।
बेठक में विवेक यादव , कैलाश बिरड़ा , गजेंद्र सिंह ओड़िन्ट , नारायण शर्मा , परमेश्वर प्रजापत भंवरलाल बाटन , रवि सांगेला , मुरारीदाधीच , शिवकरण रेगर , राजेश भोजक , अमित गुर्जर , मनीष शर्मा , राम वर्मा , रोहित सैन , शांतिलाल बेद , मुकेश भार्गव , पुनमचमदमारोठिया , रामनिवास पूरी , निर्मल सैन , महावीर बिरड़ा आदि सेंकडो कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।