‘मैं निम्बी का किंग हूं, पास आए तो मार डालूंगा’,
हाथ में नंगी तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने घेर कर दबोचा
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक युवक नवरतन खिलेरी को हाथ में नंगी तलवार लेकर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर घूमते हुए को निम्बी जोधां सरहद से पकड़ कर उसके कब्जे से अवैध तलवार जब्त कर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृताधिकारी विक्की नागपाल (आर.पी.एस.) के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी महीराम विश्नोई (पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल टोडाराम व जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान सूचना मिलने पर की गई। आरोपी निम्बीजोधां में निम्बी पुलिया गैनाणा रोड पर नंगी तलवार लेकर घूमता हुआ पाया गया। आरोपी नवरतन खिलेरी (20) पुत्र कालूराम जाट निवासी वार्ड नं. 10, खातियों का मौहल्ला निम्बीजोधां आम सड़क पर लोगों को मारने की धमकी देकर डरा रहा था और दहशत फैला रहा था। पुलिस पार्टी को देख कर उसने कहा, ‘मैं निम्बी जोधां का किंग हूं। कोई मेरे नजदीक आएगा तो मार डालूंगा। पुलिस ने समझाईश करते हुए चारों तरफ घेरा लगा कर मुश्किल से उस पर काबू पाया। पुलिस ने हथियार जब्त करके मुलजिम युवक को प्रकरण सं. 125 अन्तर्गत धारा-4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र गिला कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सीआई महीराम विश्नोई के अलावा एचसी टोडा राम, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व अजय कुमार शामिल थे।