‘मैं छह माह से थाने के चक्कर लगा रहा हूं, पर पुलिस खाली हाथ बैठी है’,
लाडनूं में बैंक से निकलते ही लूटे गये 3 लाख का आरोपी 6 माह बाद भी है गिरफ्त से बाहर
लाडनूं (अबू बकर बल्खी रिपोर्टर)। बैंक शाखा से रुपये लेकर जारहे एक व्यक्ति से 3 लाख रूपये छीन कर भागने वाले युवक को पकड़ पाने में पुलिस पिछले 6 महीनों में कोई सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है। इस कांड का भुगतभोगी स्थानीय बड़ा बास निवासी हसन खान पुत्र अलीम खान कायमखानी ने बताया कि वह विगत 5 सितंबर 2022 को दोपहर करीब 1 बजे लाडनूं राहूगेट स्थित एसबीआई बैंक शाखा से अपने बैंक खाते में से 3 लाख रुपये निकलवा कर वह बैंक से बाहर आकर अपने रुपयों को एक थैली में रखकर मोटर साइकिल के पीछे साइड में हुक पर टांग कर घर के लिए रवाना हुआ। थोड़ासा आगे निकल कर वहां सुख सदन के पास पहुंचने पर उसके पीछे से आ रहे एक युवक ने उनकी मोटर साइकिल पर लटकाया पैसों से भरा बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गया। इस घटना के 6 महीने बीत चुके और वह पुलिस थाने के लगातार चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली के खाली ही हैं। वारदात करने वाले को गिरफ्त में लेने से पुलिस की 6 माह बाद तक रही असफलता को उन्होंने चिंता का विषय बताया है।