खेण का मुकेश बना इन्कमटैक्स इंस्पेक्टर, ग्रामीणों ने जताई खुशी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाड मोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती ईनाणा ग्राम पंचायत के खेण गांव का मुकेश कुमार इन्कमटैक्स इंस्पेक्टर बना है। रिटायर्ड उप जिला शिक्षा अधिकारी मोटाराम चौधरी ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र रामनिवास ईनाणिया का चयन सीजीएल 2021 परीक्षा द्वारा इन्कमटैक्स इंस्पेक्टर (आयकर निरीक्षक) के पद पर हुआ है। हाल ही में जारी परिणाम में आल इंडिया स्तर पर 981वीं रैंक पर मुकेश का अंतिम रूप से चयन हुआ है। मुकेश ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ माता, पिता, गुरू व दादी के आशीर्वाद को दिया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी पद से रिटायर्ड मोटा राम चौधरी ने बताया कि मुकेश की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के राजकीय विद्यालय में, सीनियर तक सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर उमावि मा मूंडवा में और बीएससी बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर से की है । सैकंडरी 59.50 प्रतिशत अंकों से, सीनियर 78.60 प्रतिशत तथा बीएससी 68.05 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। कोरोना काल व महामारी की कठिन परिस्थितियों के बावजूद 2019 से 2023 चार पांच वर्ष राजधानी जयपुर रहकर तथा छह माह कड़ी मेहनत व लगन से मदर्स कोचिंग संस्थान में पढ़ाई की। उनके इस चयन पर परिवार व ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीण बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए घर पहुंच रहे हैं।