लड़कियों के नामांकन बढेंगे तो होगा राजकीय बालिका महाविद्यालय खुलने का मार्ग प्रशस्त,
मूंडवा के बालिका विद्यालय में मेगा पीटीएम बैठक
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीटीएम का आयोजन किया गया। बैठक में बालिकाओं की शिक्षा में गुणवत्ता, खेलों में सहभागिता, पोषाहार, स्वास्थ्य, खान-पान, संवाद की भाषा, घर में व्यवहार और विद्यालय में नियमितता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वरिष्ठ अध्यापक हनुमान राम ईनाणियां और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रजनी कस्वां ने अभिभावकों से संवाद करके उन्हें घर पर रखने वाली सावधानियों और विद्यालय में नियमितता के संदर्भ में सुझाव दिये।प्राचार्य भंवरलाल जाट ने पीटीएम में 90% मातृ शक्ति की उपस्थिति को शुभ संकेत बताते हुए 500 के नामांकन में सहयोग करने की अपील की, ताकि राज्य सरकार के नियमानुसार मूंडवा में कन्या महाविद्यालय खुल सके।
गौरतलब है कि प्राचार्य जाट के कार्यभार ग्रहण करने के बाद आसपास के गांवों से बेटियों ने भरोसा जताकर प्रवेश दिलाया और सीधे ही 240 से 400 का नामांकन हो गया है।अभिभावकों को गत बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर रहने के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में ऐतिहासिक उपलब्धि से भी अवगत कराया। सभी ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रजनी कस्वां सहित संपूर्ण स्टॉफ की सराहना करते हुए बच्चों का घर पर विशेष ध्यान रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मुमताज, मदीना, आचु, जापान, सुखराम, असलम, वासुदेव, अकरम और नसीम बानों ने भी संबोधित किया तथा प्राचार्य जाट द्वारा प्रदत्त उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को घर से बाहर भेजने के सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया।