ओड़ींट की ढाणी में करीब 14 लाख के सोने-चांदी के गहनों और नकद राशि पर चोरों ने किया हाथ साफ,
मगरा बास के चेजा का काम करने वालों पर चोरी करने का संदेह
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम ओड़ींट की दक्षिणी सरहद में बनी पक्की ढाणी में चोरों ने ताले तोड़ कर करीब साढे आठ लाख के सोने-चांदी के गहने और 5 लाख से अधिक नकद राशि पर हाथ साफ कर लिए। इस चोरी की रिपोर्ट रामनिवास उर्फ महेश पुत्र नानुराम जाट निवासी ओडींट ने स्थानीय पुलिस को दी है, जिसे दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 व 8 अप्रेल की दरमियानी रात को करीब 12 बजे ओड़ींट की दक्षिणी सरहद में अन्य ढाणियों के पास स्थित उसकी पक्की ढाणी में चोरों ने ताला तोड़कर सोना-चांदी व नकदी रूपये चुरा ली। चोरी गए सामान में सोने की रखड़ी सेट ढाई तोला दो लाख रुपयों का, सोने का मंगलसूत्र 1 तोला 75 हजार का, सोने की कंठी सवा भरी एक लाख रुपयों की, सोने का दो कानों का पता पौने दो भरी डेढ लाख रुपयों के, शीशफूल सोने का 2 भरी पौने दो लाख रुपयों के, दो सोने की बिंटी (अंगूठियां) पौन भरी की 60 हजार रुपयों की और दो चांदी की पायजेब जोडी साढे बीस भरी 70 हजार तथा नकद राशि 5 लाख 10 हजार रूपये शामिल हैं। रिपोर्ट में मगरा बास के दो व्यक्तियों पर चोरी का संदेह व्यक्त किया गया है, जो ढाणी में चेजा का काम करने आते थे और ढाणी का पूरा भेद मालूम था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।