*श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं का लें निशुल्क लाभ, राशि मांगने वालों के खिलाफ थाने में दे एफआईआर- सहायक श्रम आयुक्त*
नागौर (kalamkala.in)। भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल (श्रम विभाग) में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आवेदन करने के पश्चात विभाग द्वारा इन योजनाओं में आवेदनों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही निःशुल्क की जाती है जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।
रुपए मांगने वालों पर कार्रवाई करें
सहायक श्रम आयुक्त राकेश कुमार मीना ने बताया कि जिले में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के नाम से योजना के आवेदनों को पास करवाने के बदले रूपये मांगे जा रहे हैं, जो पूर्णतः गलत और गैरकानूनी है। इस संबंध में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील है कि ऐसे किसी भी प्रकार के व्यक्ति जो विभाग के नाम से योजना के आवेदनों को स्वीकृत करवाने के बदले रूपये मांगते हैं, उनको रूपये नहीं देवें एवं फोन करने वालों के खिलाफ संबंधित थाने में जाकर नियमानुसार एफआईआर दर्ज करवाएं। मीना ने बताया कि इस प्रकार अगर किसी भी पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पास किसी भी व्यक्ति का फोन आता है और आवेदनों को पास करवाने के बदले रूपये मांगे जाते है तो हिताधिकारी स्वयं संबंधित थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाएं और विभाग को लिखित में सूचना दें ताकि विभाग भी उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही कर सकें।