रूण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 15 नवम्बर से, कैलाश शास्त्री होंगे कथावाचक,
निमंत्रण पत्रों का वितरण व अन्य तैयारियां अंतिम रूप में
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में 15 नवंबर से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक सोहनलाल रिणवां और राजाराम ने बताया 15 नवंबर से 21 नवंबर तक रोजाना स्थानीय खेल मैदान में दोपहर 12 से 4 बजे तक चलने वाली इस गो हितार्थ की कथा में कथावाचक कैलाश शास्त्री ग्वालू होंगे। इस कथा के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम प्रवक्ता अर्जुन खांडल व मूलचंद ने बताया कि इस दौरान रविवार को कुचेरा थानाधिकारी विमला चैधरी को भी निमंत्रण दिया गया। एसएचओ विमला चैधरी ने कहा कि दौड़-धूप की जिंदगी में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका नहीं गंवाना चाहिए। ऐसे आयोजन करने वाले धन्यवाद के पात्र हैं।