श्रीविश्वकर्मा मंदिर में होगा दो दिवसीय भवन निर्माण लोकार्पण समारोह आज से
वरिष्ठ भामाशाह धर्मचंद कुलरिया, महासभा प्रधान रामपाल जांगिड़, भाजपा नेता रामचंद्र ऊता नागौर, सुश्री पार्वती जांगिड़ एवं महाराष्ट्र के सांसद एवं विधायक करेंगे शिरकत
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पुणे महाराष्ट्र के पिंपरी चिचवाङ के प्रवासी राजस्थानी जांगिड़ समाज द्वारा निर्मित भगवानश्री विश्वकर्मा मंदिर में नवनिर्मित तीन मंजिल भवन का निर्माण पूरा होने पर इसका लोकार्पण महोत्सव 14 व 15 नवंबर को किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान से जांगिड़ समाज सहित अन्य समाजों के लोग भी भाग लेंगे। इस समारोह में इंटीरियर जगत के कोहिनूर एवं वरिष्ठ भामाशाह धर्मचंद कुलरिया, महासभा प्रधान रामपाल जांगिड़, भाजपा नेता रामचंद्र ऊता नागौर, सुश्री पार्वती जांगिड़ एवं महाराष्ट्र के सांसद एवं विधायक शिरकत करेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
14 नवंबर सोमवार को कलश यात्रा निकालकर संत महापुरुषों का मान-सम्मान किया जाएगा। सोमवार रात्रि में भजन सम्राट संत सुखदेव महाराज कुचेरा के सानिध्य में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 15 नवंबर दिन में भी गायक भगवत सुथार एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भामाशाहों, मेहमानों का सम्मान भी किया जाएगा। समाज के सहयोग से निर्मित इस नए भवन का लाभ प्रवासी राजस्थानीयों को मिलेगा। कार्यक्रम के प्रवक्ता नागौर के रामकुंवार जांगिड़ संखवास ने बताया कि जांगिड़ समाज के महानुभावांे ने प्रदेश में आकर अपने खून-पसीने की कमाई से यह भवन बनवाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए दिल खोलकर मुक्तहस्त से दान दिया।
