सुजानगढ कें गांधी चैक में दिनदहाड़े हुई अंधाधुंध गोलीबारी, एक घायल, एक बदमाश गिरफ्तार,
दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मात्र एक माह बाद ही सुजानगढ के जेडीजे ज्वैलर्स के शोरूम पर बरसी गोलियां
लाडनूं। निकटवर्ती शहर सुजानगढ में प्रख्यात स्वर्ण आभूषणों के प्रख्यात विक्रेता जेडीजे ज्वैलर्स के शोरूम पर कुछ लोगों ने बुधवार को दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलिया बरसाई। इस गोलीबारी में शोरूम के शीशे टूट कर सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद दुकान को बंद कर दिया गया। आस पास की दुकानें भी बंद हो गई। मौके पर लोग एकत्र हो गए। वारदात के बाद एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। सुजानगढ़ में गांधी चैक के पास स्थित इस जेडीजे ज्वैलर्स के शोरूम के सामने बुधवार शाम करीब 5 बजे बाइक पर आए 3 बदमाशों ने जेडीजे ज्वेलर्स शोरूम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने करी 15 गोलियां चलाई। उस समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद थे, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। फायरिंग के दौरान शोरूम की सुरक्षा के लिए लगे हुए गार्ड को गोली लग गई। फायरिंग के बाद जब बदमाश भागने लगे, तो वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा गार्ड ने एक बदमाश को पकड़ लिया। फायरिंग की वारदात से सुजानगढ के पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने शहर की कानून-व्यवस्था की हालत पर सवाल उठाए और गुरुवार को पूरा बाजार बंद करने की घोषणा कर दी है।
एक बदमाश को पकड़ लिया गया
ये तीनों बदमाश बाइक पर आए थे और शोरूम के सामने पहुंच कर वहां पैदल चलते हुए अचानक गोलियां बरसाने लगे। ज्वेलरी शोरूम पर हुई इस फायरिंग शोरूम पर तैनात गार्ड गोली लगने से घायल हो गया। उसने घायल होने के बावजूद लोगों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया। उसके साथी 2 बदमाश वहां से फरार होने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताए जा रहे हैं। फायरिंग की सूचना मिलने पर डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बजाया कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कह पाएंगे। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और टीम का गठन भी कर दिया गया है। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व ही लॉरेंस गैंग ने जेडीजे ज्वेलर्स के मालिक पवन सोनी से फोन करके 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
पुलिस ने भी दिया था सुरक्षा के लिए एक गार्ड
शोरूम मालिक पवन सोनी ने बताया कि पिछले महीने ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो उसे जान से मार देंगे। इसकी रिपोर्ट उन्होंने उसी समय सुजानगढ पुलिस को देकर मामला दर्ज करवाया था। पवन सोनी की रिपोर्ट के अनुसार गत 26 मार्च रविवार को उसके पास दो बार काॅल व एक व्हाट्सअप काॅल कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से आनी बताई जा रही है। जेडीजे ज्वैलर्स के मालिक पवन सोनी पुत्र रामावतार सोनी निवासी आदर्श काॅलोनी सुजानगढ ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दी थी। उसके पास कॉल 447435358025 नंबर से आया था। फोन उठाया तो कॉलर ने कहा- ‘‘मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं…मुझे 2 करोड़ रुपए चाहिए…मिलकर चलोगे तो बढ़िया होगा…नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है हम क्या कर सकते हैं…हां या न का रिप्लाई करना है आज ही…नहीं तो नुकसान के लिए तैयार रहना।’’ पवन सोनी कुछ समझ पाते, इससे पहले तुरंत 5.21 बजे उसी नंबर से दूसरा वॉट्सऐप कॉल आ गया। दूसरे कॉल में भी धमकी रिपीट की गई। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सऐप नंबर पर टैक्स्ट मैसेज कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। थाने में दी गई इस रिपोर्ट में पवन ने लिखा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। हमें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने धारा 385 व 387 में मामला दर्ज किया और ज्वैलर पवन सोनी की सुरक्षा के लिए पुलिस ने उनके आवास पर एक गार्ड उपलब्ध कराया।