आसोटा व पदमपुरा जाने वाले गंदे पानी को अविलम्ब रोका जाने के निर्देश,
लाडनूं उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पानी, बिजली, सड़क, राजस्व विभाग, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग, सहकारिता, वन विभाग, कृषि विभाग आदि के बारे में गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। एसडीएम ने उनकी समुचित क्रियान्विति के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर आसोटा सरपंच हरदयाल रूलानिया ने शहर के गंदे नाले का पानी आसोटा व पदमपुरा गांवों में घुसने और रास्तोें को बंद करने के साथ कृषि व ग्रामीणों के रोजमर्रा के कामों में बाधा पेदा करने के बारे में सवाल उठाया। इस पर एसडीएम मिथलेश कुमार ने नगर पालिका के ईओ को तत्काल मौके पर पहुंच कर मुआयना करने एवं समस्या का हल निकाले जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।