सिलनवाद की स्कूल में रोशनदान तोड़ कर घुसे चोरों ने आलमारियां तोड़ी व पुस्तकें व रिकाॅर्ड चुराया,
पहले भी इस स्कूल से कम्प्यूटर आदि कीमती सामान चोरी हो चुका
लाडनूं (kalamkala.in)। थाना क्षेत्र के ग्राम सिलनवाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरो ने विभिन्न सामग्री पर हाथ साफ कर डाला। चोरी विद्यालय में रोशनदान को तोड़ कर अंदर घुसे थे। चोरों ने इस विद्यालय को निशाना बनाते हुए यहां विद्यालय की लाइब्रेरी से किताबें, स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर आदि सामग्री चुना ली। साथ ही उन्होंने विद्यालय की लोहे की आलमारियां भी तोड़ डाली। गौरतलब है कि इस विद्यालय में पहले भी अज्ञात चोर सेधं लगा कर घुसे तथा कम्प्यूटर और अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए थे। जिसका आज तक कोई पता नहीं लग पाया। विद्यालय के अध्यापकों ने लाडनूं पुलिस थाने में पहुंच कर इस चोरी की रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है।