ग्राम पंचायत ओडिन्ट की आपति आमंत्रण सूचना क्रमांक: ग्रा./पं/22/64 दिनांक 7.9.2022
लाडनूं। ग्राम पंचायत ओडिन्टकार्यालय, पं.स. लाडनूं (नागौर) की आपति आमंत्रण सूचना क्रमांक: ग्रा./पं/22/64 दिनांक 7.9.2022 के मुताबिक सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा विशेष पट्टा अभियान चलाया जारहा है, जिसके तहत ग्राम पंचायत ओडिन्ट क्षेत्र की आबादी भूमि में निवास कर रहे परिवारों के पट्टा बनाने के लिए प्राप्त आवेदनपत्रों ओऔके पात्र होने पर आवासीय पैतृक मकान / भूखंड के पट्टे जारी किए जाएंगे, इसलिए यदि किसी व्यक्ति संस्था राजस्व विभाग या अन्य किसी को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो इस सूचना के प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर में आपत्ति दस्तावेज सहित जैसे उस मकान का पूर्व में यदि पट्टा जारी हो, स्वामित्व संबंधी कोई विवाद हो या अन्य कोई आपत्ति
हो तो कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित में आपत्ति प्रस्तुत करें। इस अवधि के पश्चात किसी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर नियमानुसार पात्रता पट्टा जारी कर दिया जाएगा।
संलग्न सूचना पत्र के अनुसार क्रम संख्या 1 से 30 तक यदि पूर्व में किसी स्तर से कोई पट्टा जारी हो, किसी प्रकार का आपसी भाई बंटवारा या विवाद या किसी न्यायालय में प्रकरण दर्ज है या किसी पड़ोसी को कोई आपत्ति हो तो कार्यालय ग्राम पंचायत ओडिंट में आगामी 15 दिवस में प्रस्तुत करें। समय मियाद बाद किसी भी कार्यवाही के लिए ग्राम पंचायत ओडिंट जिम्मेदार नहीं होगी एवं पट्टे पर पट्टा जारी होना पाया जाता है तो स्वयं पट्टा धारक कानूनी कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होगा।
सूचना जारीकर्ता-
– राधेश्याम सांखला, ग्राम विकास अधिकारी, ग्रा. पं. ओडिंट, पं. स. लाडनूं।
– गणेशराम चबराल, सरपंच, ग्रा. पं. ऑडिट पं. स. लाडनूं।
