महिला सशक्त होकर निकट भविष्य में स्वयं कर सकेगी बदमाशों से मुकाबला,,,
महिला सशक्तिकरण व जागरूकता सम्बन्धी जानकारी विशेष पुलिस टीम ने दी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। महिलाओं को लेकर आएदिन होने वाली विभिन्न घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से अजमेर रेन्ज पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शहर के श्री वागीश्वरी विद्या मन्दिर उमावि, सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर उमावि व निकटवर्ती ईनाणा के सरस्वती बाल निकेतन उमावि में मंगलवार को ‘स्पीक अप’ (आवाज दो) एप के माध्यम से जिला पुलिस लाइन की महिला टीम की विमला व दुली चौधरी ने महिला सशक्तिकरण व जागरूकता सम्बन्धी जानकारी छात्राओं को दी गई। ईनाणा के सरस्वती बाल निकेतन विद्यालय में इस महिला टीम ने विद्यार्थियों को अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर में जाकर ‘स्पीक अप’ एप डाउनलोड करने के बारे में बताया तथा कहा कि एप्प डाउनलोड करने पर उसमें अपने अभिभावक के मोबाइल नम्बर डालने हैं। एप में दो बटन आएंगे, एक सॉफ्ट पैनी और दूसरा हार्ड पैनी आएगा। कभी भी गड़बड़ की संभावना होने पर सॉफ्ट पैनी व अतिआवश्यक होने पर हार्ड पैनी बटन काम आएगा।इसमें दी गई सूचना लोकेशन सहित तीन जगह ट्रांसफर होगी। पहली कन्ट्रोल रूम, दूसरी सम्बन्धित पुलिस थाना, तीसरी आपके अभिभावक के पास।
चार जिलों में कर रही है एप्प कार्य
उन्होंने बताया कि यह एप केवल अजमेर रेन्ज के चार जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर व टोंक में ही काम कर रहा है। अजमेर के आईजी रूपिंदर सिंघ व नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी निर्देशानुसार यह टीम जगह-जगह कार्यक्रम द्वारा महिला सशक्तिकरण व जागरूकता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रही है। टीम ने बताया कि इस प्रकार की जागरूकता व कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले दिनों में चोरी, लूट, छेड़छाड़, गुंडागर्दी, यौन उत्पीडन सम्बन्धित घटनाओं पर लगाम लगेगी। महिला खुद सशक्त होकर बदमाशों से मुकाबला कर सकेगी। टीम द्वारा कार्यक्रम में पूछे सवालों के जवाब सीनियर कक्षा की बालिकाओं सोनू ईनाणिया व पूजा ईनाणिया ने दिए व सम्बन्धित जानकारी भी दी। विद्यालय के निदेशक हीराराम ईनाणिया ने पुलिस लाइन की महिला टीम का महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार ज्ञापित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह कविया सहित अध्यापक चिमनाराम ईनाणिया, अशोक, महिपाल, सहदेव, सुनिल, जवरीलाल, रामराकेश, अशोक मौजूद रहे।