जैविभा विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस समारोह 20 को
जैविभा विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस समारोह 20 को
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान का 33वें स्थापना दिवस समारोह 20 मार्च सोमवार को प्रातः 10.30 बजे यहां सुधर्मा सभा में आयोजित किया जाएगा। इस सम्बंध में व्यवस्थाओं के सम्बंध में गठित कोर कमेटी के प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाकर व्यवस्थाओं के समबंध में निर्देश प्रदान किए गए और अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. आरएस यादव होंगे। अध्यक्षता जैविभा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह के आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है और तैयारियंा जोर-शोर के साथ चल रही है।