लाछड़ी की महक ने एम.एस. में गोल्ड मैडल हासिल किया, बधाइयों का तांता लगा,
‘मिस राजस्थान’ का खिताब भी मिल चुका है डा. महक को
लाडनूं। तहसील के ग्राम लाछड़ी निवासी डा. महक राठौड़ ने महिला एवं प्रसूति रोग शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में एम.एस. में गोलँड मैडल हासिल किया है। डा. महक राठौड़ भारत सरकार के सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी (आईईएस) की सबसे छोटी पुत्री है। राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा ने बताया कि डा. महक ने गीतांजलि कॉलेज उदयपुर से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि महक पूर्व में सन् 2017 ‘मिस राजस्थान’ भी रह चुकी है। गौरतलब है कि डॉ. महक के ससुराल पक्ष के लोग भी चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।हनुमानगढ में उनका महावीर अस्पताल का संचालन हो रहा है। डॉ. महक के पति भी मेडिसिन में एमडी हैं और गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वे फिलहाल कार्डियोलॉजी में सुपर स्पेसलाईजेशन कर रहे हैं। महक को चिकित्सा क्षेत्र में उच्च शिक्षा में पारंगत होने के साथ अब गोल्ड मैडल से क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। उनके परिवार को यहां बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है।