लाडनूं के करंट बालाजी चौराहे के पास फिर हुआ हादसा,
बाईक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल,
इस मोत के चौराहे पर दो दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी और दुर्घटनाएं तो अनगिनत है,
राजनीतिक प्रशानिक जिमेदार चौराहे पर बने मौन दर्शक
लाडनूं। यहां नेशनल हाईवे सं. 58 पर करंट बालाजी चौराहे के पास फिर एक हादसा हुइ, जिसमें बाईक सवार पति-पत्नी में से पति की यौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है। यह दुर्घटना शुक्रवार की रात्रि में हुई, जिसमें अपनी बाईक लेकर जा रहे पपु लाल (55) पुत्र चुनीलाल जांगिड़ व उसकी पत्नी सोहनी देवी दोनों निवासी लाडनूं जा रहे थे। करंट बालाजी चौराहे के पास कोर्ट के समीप एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनोंं को यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई और पत्नी को गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
हादसों के लिए कुख्यात है यह चौराहा
गौरतलब है कि यह चौराहा हादसों के लिए कुख्यात हो चुका है। यहां अब तक दो दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी और दुर्घटनाएं तो अनगिनत है, आएदिन होती ही रहती है। इस चौराहे पर सर्किल बनाने की मांग लम्बे समय से नागरिक कर रहे हैं, लेकिन सरकारें बदल गई, जन प्रतिनिधि बदल गए, परन्तु इस चौराहे के हालात नहीं बदले।