लाडनूं पुलिस ने फिर किया एक और चोरी का खुलासा, जेल से लाकर किया गिरफ्तार, माल बरामदगी के प्रयास, जारी,
जिसने रैगर बस्ती में चोरी की, वही निकला मालियों का बास में चोरी का मुलजिम, दोनों चोरियों में ताले तोड़े और सोने-चांदी के गहने चुराए
लाडनूं। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार की जा रही कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने 4 नवम्बर को रात्रि के समय लाडनूं शहर में मालियों के बास में एक खाना बनाने वाली के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण की चोरी की थी। मु.न. 322/ 2022 धारा 457, 380 भादस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसकी रिपोर्ट 7 नवम्बर को प्रार्थिया छोटी देवी पत्नी रतनलाल टाक जाति माली निवासी जनता कालोनी, मालियों का मोहल्ला लाडनूं ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि प्रार्थीया शादी समारोह में खाना बनाने का काम करती है। घटना के रोज भी प्रार्थिया खाना बनाने के लिए भैया बगीची के पास गई हुई थी, पीछे से चोर ने रात्रि में घर के ताले तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिंह नेहरा तथा वृताधिकारी राजेश ढाका के निकटतम सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक व थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्य योजना बना कर श रात्रि में ताला तोड़कर घर से सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले आरोपी का पता लगाया गया और पूर्व से जे.सी. में चल रहे आरोपी अनिल मौर्य (21) पुत्र शिवलाल मौर्य रैगर निवासी शीतला मंदिर के पास, लाडनूं को प्रोडक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। मुल्जिम से इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
आसूचना व कार्यवाही प्रकरण में टीम गठित कर चोरों की स्थिति का पता कर चोरी किये गये माल की बरामदगी के प्रयास जारी है। गठित की गई पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के साथ एचसी गजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कमलेश व सलीम शामिल रहे।