ट्रक व ट्रेलर की टक्कर से दो घायल हुए, कसूम्बी के होटल युगदीप के पास हुआ हादसा
लाडनूं (kalamkala.in)। कसूम्बी के पास सड़क पर एक होटल के पास आकर खड़े ट्रेलर को एकज्ञट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, जिसमें 2 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है। यह हादसा कसूम्बी-सुजानगढ़ सड़क चौराहे पर स्थित युगदीप होटल के पास हुआ। इस दुर्घटना की सूचना कसूम्बी के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पिलानिया व आनंद बागड़ा ने जसवंतगढ पुलिस और एम्बुलेंस को दी। टीम हारे के सहारा के श्याम स्वर्णकार भी मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सुजानगढ़ ले जाया गया है।