लाडनूं की विधि ने शिलोंग में जीता गोल्ड एवं सिल्वर मेडल
लाडनूं। बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, उन्हें जब भी मौका मिलता है, तब वे अपनी टैलेंट का परिचय जरूर देती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया यहां के प्रवासी व्यवसायी एवं वरिष्ठ समाजसेवी विनोद वर्मा की सुपौत्री विधि वर्मा ने। विधि वर्मा ने 400 मीटर दौड में गोल्ड मेडल हासिल किया और हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा प्रतियोगिता में अपनी उपलब्धि के बाद अब वह जिला स्तर पर भी अपना दमखम दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि उनकी माता स्वाति गोठड़िया ने भी पेरेंट्स दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधि वर्मा शिलांग के लोरेंटे कान्वेंट स्कूल की सातवीं कक्षा की विद्यार्थी है। वह अपनी इस सफलता और प्रेरणा का श्रेय अपने पिता मनीष गोठड़िया एवं दादी पुष्पा देवी को देती हैं। विधि की इस उपलब्धि पर परिजनों के अलावा नगर के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।