गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के दौरान मारे गए ताराचंद कड़वासरा की बेटी को सौंपा सहायता राशि का चैक,
लाडनूं के उजास संस्थान ने पीड़ित परिवार को दिया 2.22 लाख का चैक
लाडनूं। गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड सीकर में हत्यारे हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान वहां नागौर जिले से कोचिंग सेंटर गए ताराचंद कड़वासरा को भी गोली मारकर हत्या कर देने के बाद निरन्तर जाट समाज के संस्था-संगठनों और समाज के लोगों द्वारा स्व. ताराचंद के पीड़ित परिवार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। यहां लाडनूं क्षेत्र से भी उजास मानव सेवा संस्थान ने आगे आकर सहायता राशि के रूप में 2.22 लाख रुपए का एक चैक ताराचंद कड़वासरा की बेटी को सौंपा है। उजास संस्थान के सचिव नानूराम घोटिया ने बताया कि बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग के लिए उनके द्वारा एक अभियान चलाया गया था, जिसके तहत उनकी संस्था को यह राशि एकत्रित हुई। इसी राशि का चैक उजास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल जाट के नेतृत्व में पीड़ित परिवार व बालिका को सुपुर्द किया गया है। इस दौरान उजास के प्रतिनिधि मंडल में कोषाध्यक्ष अशोक पूनिया, राम निवास घोटिया, नानूराम गोदारा, रामनिवास साहू, रघुनाथ घोटिया एवं प्रभुराम भाकर मौजूद रहे।
यह हुआ थ घटनाक्रम
गौरतलब है कि गत 3 दिसंबर को सीकर में पीपराली रोड़ पर गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के दौरान हत्यारों ने वहां पर खड़े दोतिणा निवासी ताराचंद कड़वासरा की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। निर्दोष ताराचंद की हत्या के बाद लगातार प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बाद लगातार ताराचंद कड़वासरा के परिवार की आर्थिक मदद करने का अभियान चलाया गया। इसी क्रम में लाडनूं की उजास मानव सेवा संस्थान की तरफ से सीकर गोलीकांड में मारे गए व्यक्तियों की संतान की उच्च शिक्षा एवं परवरिश के लिए 2,22,221 रुपए का चैक ताराचंद कड़वासरा की बेटी को कड़वासरा को सौंपा।