विधिक जागरूकता मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
2 दिनों तक क्षेत्र में करेंगे लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार
लाडनूं। विधिक जागरूकता मोबाईल वैन को स्थानीय न्यायालय परिसर से ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डाॅ. सरिता स्वामी तथा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डाॅ. विमल व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिवक्ता ईश्वर राम तथा युवराज सिंह द्वारा इस मोबाईल वैन में 13 व 16 जनवरी को लाडनूं न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार करते हुए आमजन को आगामी 11 फरवरी को आयोज्य राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। यह विधिक जागरूकता मोबाईल वैन से प्रचार का कार्यक्रम राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के आदेशानुसार किया जा रहा है। इस वैन के शुभारम्भ पर अपर लोक अभियोजक शिवप्रकाश शर्मा, अभियोजन अधिकारी धनश्याम सिंह सोनी, बार संघ के अध्यक्ष जयश्री डूकिया अधिवक्ता रविन्द्रसिंह, छोगाराम बुरड़क, नबाब खां, हुलासचंद बैंधा, दलिप सिंह, शेरसिंह जोधा, जयवीरसिंह, गजानंद शर्मा, भोमराज नायक, नरेन्द्र भोजक, विमल शर्मा, व न्यायालय स्टाफ व अन्य आमजन उपस्थित रहे।
