विधि महाविद्यालय नागौर की आवश्यकताओं को देखते क्लासरूम बोर्ड भेंट
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। नागौर के राजकीय विधि महाविद्यालय नागौर की आवश्यकताओं को देखते हुए महाविद्यालय को दो क्लासरूम बोर्ड भेंट किये गये। उक्त योगदान में रोटरी क्लब नागौर के
अध्यक्ष रोटेरियन मो. इकबाल, सचिव रोटेरियन विंग कमाण्डर पी. एम. बेनीवाल व निदेशक सेवा रोटेरियन पवन काला का विशेष योगदान रहा। प्रभारी प्राचार्य खलदानिया ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कई वर्षों से सामाजिक सरोकार के कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के सहायक आचार्य राकेश शर्मा, अमरदीप चौहान, डॉ. उम्मेद सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री अनुरोध बारठ, कनिष्ठ सहायक अंकित मूथा, महाविद्यालय के मनोज कुमार, रामप्रकाश, सुमेर चौधरी तथा अन्य छात्र उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चतुर्गुण खलदानिया ने रोटरी क्लब द्वारा की गयी इस भेंट के लिए रोटरी क्लब नागौर के सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।