लाडनूं से जुझारू नेता भागीरथ यादव उतरेंगे चुनाव मैदान में?
माकपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 15 अक्टूबर को जैन भवन में
लाडनूं। कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कार्यकर्त्ता सम्मेलन 15 अक्टूबर रविवार को सुबह 11 बजे यहां बस स्टेंड स्थित जैन भवन में होगा। इसमें मुख्य वक्ता पार्टी के राज्य सचिव कॉ. अमराराम होंगे। सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के संदर्भ इस सम्मेलन में जिला सचिव भगीरथ यादव, तहसील सचिव मदनलाल बेरा, पूर्व सचिव शिवभगवान, प्रवक्ता जगदीश पोटलिया सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे।
संघर्षशील नेता की जोर-आजमाइश संभव
आपको बतादें कि किसानों, मजदूरों, रैहड़ी वालों, युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं, व्यापारियों आदि सबके हितों के लिए बरसों से संघर्ष रत नेता भागीरथ यादव आगामी चुनाव में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरने की सम्भावना है। इस बैठक को उसी दृष्टिकोण से खासा महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। आम तौर पर हर व्यक्ति इस युवा नेतृत्व को सदैव आशा भरी निगाहों से देखता आया है। वर्तमान में यादव सुदरासन से सरपंच है और माकपा में जिला सचिव भी हैं।