कड़लू फांटा की छात्रा मोनिका भाकल का कूडो प्रतियोगिता में हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन,
7 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर व 1 छात्रा का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। डीडीएस व एसएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़लू फांटा की छात्रा मोनिका भाकल पुत्री ओमप्रकाश निवासी जानाणा का रा.उ.मा. विद्यालय पई उदयपुर में कूडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान (रजत पदक) प्राप्त करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन हुआ। इसके साथ ही 2 और छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। इसके साथ ही रा.बा.उ.मा. विद्यालय रोल में 17 वर्षीय छात्राओं ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर पर 4 छात्राओ को का चयन हुआ। रा.उ.मा.विद्यालय कांटीया खीवसर में आयोजित साइकिल ट्रेक प्रतियोगिता में जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा 1 छात्र का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ। इस प्रकार कुल 7 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ व 1 छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
इन प्रतियोगिताओं में हुआ चयन
टीम के कोच भंवर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन व खिलाड़ियों की मेहनत की बदौलत ये मुकाम हासिल हुआ। टीम के कोच भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रा मोनिका भाकल (कूडो), राज्य स्तर पर चयनित छात्रा सोनिया/भोलाराम- हैण्डबाल, पूजा पिचकिया/घेवरराम- हैण्डबाल, लक्ष्मी कंवर/महेन्द्र सिंह- हैण्डबाल, राजपाल सिंह/महेन्द्र सिह- हैण्डबाल, मोनिका भाकल/ओमप्रकाश- कूडो, मनीष खोजा/भूराराम- कूडो, छोटू दान/रेवन्तदान का साइकिल ट्रेक में चयन हुआ।