शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावा बास में हुआ मेडिकल रिलीफ सोसायटी मीटिंग का आयोजन
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावा बास में हुआ मेडिकल रिलीफ सोसायटी मीटिंग का आयोजन
लाडनूं। स्थानीय जावा बास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलचंद चैधरी की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। संस्थान में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु जिला स्तर से नये चिकित्सक डॉ. हेमन्त कुमार को नियुक्त किया गया है। यहां भामाशाह द्वारा संस्थान में नये हाल का निर्माण कराने हेतु चर्चा की गई। बैठक में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी अध्यक्ष ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलचंद चैधरी, सचिव डॉ. देशराज नेहरा, सदस्य रावत खान चैयरमेन नगर पालिका लाडनूं, चांद मोहम्मद, डॉ.हेमंत कुमार, मनोज कुमार नर्सिंग ऑफिसर, अशोक सिंह एकाउंटेंट, सुरेश सिहाग, सुनील खान ओपरेटर, विकास स्वामी आदि उपस्थित रहे।