धोलिया के रणविजय सिंह और मौलासर की निकिता की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी आयोजित
लाडनूं। निकटवर्ती ग्राम धोलिया निवासी 21 वर्षीय युवा रणविजय सिंह अपनी कला से उकेरे गए स्केच चित्रों की एक प्रदर्शनी ‘दी फाईनल स्ट्रोक’ के नाम से जयपुर के प्रसिद्ध टू-ओ-टू कैफे में लगाई गई। इस एक्जीबिशन में रणविजय के बनाए गए स्केच प्रदर्शन के लिए लगाए गए। इनके साथ इनकी सहपाठी रही एवं मौलासर निवासी माॅडर्न आर्ट विशेषज्ञ निकिता की माॅडर्न आर्ट कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया गया। इन सभी कलाकृतियों को ‘रंगसार’ वेबसाईट पर भी प्रदर्शित किया गया है। धोलिया के रणविजय सिंह स्केच पेंटिंग का उत्कृष्ट आर्टिस्ट है। उसने राजस्थान यूनिवर्सिटी से विजुअल आर्ट्स में बेचलर डिग्री एवं टीजीटी डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में वह मास्टर डिग्री के लिए अध्ययनरत है। रणविजय अपनी कला का प्रदर्शन जैसलमेर, उदयपुर, पुष्कर एवं जवाहर कला केंद्र जयपुर मे भी कर चुके हैं। निकिता मौलासर इनकी सहपाठी है और दोनों साथ में ही अध्ययनरत एवं समकक्ष डिग्रीधारक हैं। गौरतलब है कि रणविजय प्रसिद्ध भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह धोलिया के पुत्र हैं। उनकी इस प्रदर्शनी के अवलोनार्थ ब्रिटिश रेजिडेंट पवन पेरिवाल, पार्षद वीरेन्द्र शेखावत, पार्षद अजय चैहान, सोशियल थिंकर इन्दिरा राठौड़ एवं उनकी टीम, दिलिप सिंह घोडिवारा, सीएमओ करण शेखावत, व्यवसायी ईश्वर सिंह आदि प्रमुख लोग आए और खुलकर सराहना की।
