मदनलाल बेरा बने किसान सभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने जताया हर्ष
लाडनूं। अखिल भारतीय किसान सभा की प्रदेश कार्यसमिति में स्थानीय किसान प्रतिनिधि मदनलाल बेरा के प्रदेश सदस्य निर्वाचित होने पर उपखंड के किसानों, मजदूरों, कामगारों व जन-जागृति संगठनों ने हर्ष जताया है। इन संगठनों के प्रतिनिधियों जगदीश पोटलिया, रूपाराम गोरा बाकलिया, भंवरलाल, जगदीशप्रसाद घिंटाला कसुंबी जाखला, पन्नाराम भामू रोडू, इंसाफ खां, हनुमान राम भाकर रताऊ तथा मायाकंवर धोलिया सहित दर्जनों लोगों ने हर्ष जताया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि बेरा पिछले एक दशक से अधिक समय से क्षेत्र के किसानों, मजदूरों व कामगारों के लिए संघर्षरत हैं और उन्हें हर प्रकार से राहत पहुंचानेे एवं कल्याणकारी कार्यों में लगे हुए हैं।
नागौर जिले से 7 लोग शामिल, डूडी बने प्रदेश उपाध्यक्ष
अ.भा. किसान सभा के राज्य कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 28वें राज्य सम्मेलन में निर्वाचन सम्पन्न करवाया गया। चुनावों में सीकर के पेमाराम प्रदेशाध्यक्ष बने, उपाध्यक्ष पद पर दुलीचंद बोरदा कोटा, मंगलसिंह सीकर, प्रभुलाल भगौरा उदयपुर व नारायण राम डूडी नागौर को चुना गया। महासचिव पद पर चूरू के छगनलाल चैधरी, संयुक्त सचिव हरफूलसिंह बाजिया सीकर, सागर खाचरिया सीकर, डा. संजय माधव व बलवान पूनिया हनुमानगढ को एवं कोषाध्यक्ष पद पर गुरूचरण सिंह मौड श्रीगंगानगर को चुना गया। कार्यसमिति में शामिल अन्य 40 लोगों में से एक पद रिक्त रखा गया है और नागौर जिले से लाडनूं के मदनलाल बेरा के अतिरिक्त भागीरथ नेतड़, मोतीलाल शर्मा, चुन्नाराम पालीवाल, कानाराम बिजारणियां व देवाराम मांडिया को शामिल किया गया है। इस प्रकार प्रदेश कार्यसमिति में उपाध्यक्ष नारायणराम डूडी सहित कुल 7 लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।
