डा. कलाम के जीवन से शिक्षा ग्रहण करें कि कभी असफलता से निराश न होकर अधिक प्रयास करने चाहिए,
ऑल इंडिया रामानुजम् मैथ्स क्लब के चेयरमैन डॉ. चंद्रमौली जोशी का भव्य स्वागत
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। देश भर में विज्ञान और मैथ्स के प्रति विद्यार्थियों के मन से भय को निकालने व उनमें रुचि उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत डा. चन्द्रमौलि जोशी का यहां मारवाड़ मूंडवा में स्वागत किया गया। वे यहां श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर में आए थे। प्राचार्य दयानन्द गोपाला ने बताया कि आॅल इंडिया रामानुजम मैथ्स क्लब के अध्यक्ष डा. चन्द्रमौलि जोशी द्वारा देश अलग-अलग राज्यों में वर्षभर विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाता है, जिनमें मॉडल, क्विज, वाद विवाद, डिबेट जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके विद्यार्थियों में विज्ञान एवं मैथ्स के प्रति रुचि बढाई जा़ती है। डॉ. जोशी विशेष रूप से समाज के गरीब तबके के बच्चों के लिए प्रयास रहते हैं। उन्होंने श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर में एक ‘चल कलाम क्लब’ का शुभारंभ किया चल कलाम क्लब शहर और आसपास के विभिन्न गांवो का भ्रमण करेगा और छोटी एवं आम बस्ती के बच्चों को खिलौनों व खेल के माध्यम से विज्ञान व गणित विषयों की जानकारी दी जाएगी।
विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कर किया सम्मानित
डॉ जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें डॉक्टर कलाम के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए, कलाम ने अपनी पूरी जिंदगी मेहनत करके जब अपना पहला यान लॉन्चिंग कर रहे थे, तो उनका वह पहला प्रयास ही बुरी तरीके से विफल हो गया, लेकिन कलाम रुके नहीं, उन्होंने शीघ्र ही अपनी टीम के साथ में फिर प्रयास किया और विश्व के अंदर इसरो की एक अनोखी मिसाल खड़ी कर दी। डॉ. जोशी ने इस अवसर पर विभिन्न तरीके की प्रतियोगिता का आयोजन किया और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहन दिया। इस मौके पर डॉ. जोशी ने विद्यार्थी पुष्कल शर्मा पुत्र संदीप शर्मा को जूनियर कलाम, रिजवान अली पुत्र बरकत अली को जूनियर रामानुजन व कल्पना पुत्री मेह राम, मनीषा मुंडेल पुत्री दिनेश मुंडेल, गौरी मिश्र पुत्री सुरेंद्र मिश्र को जूनियर कल्पना की उपाधि प्रदान की गई।
वल्र्ड सांईटिस्ट काॅंसिल की सदस्यता दिलाई
इस अवसर पर डॉ. जोशी ने वागीश्वरी विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला को बैज लगाकर वल्र्ड काउंसिल ऑफ टीचर साइंटिस्ट की सदस्यता ग्रहण करवाई। साथ ही सुरेश शर्मा, श्रवण खुड़ीवाल, धर्मेंद्र रांकावत, राजेंद्र लटियाल, शैलेंद्र यादव व वागीश्वरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल नीलम शर्मा, बायोलॉजी की व्याख्याता शोभा शर्मा को भी वल्र्ड काउंसिल ऑफ टीचर साइंटिस्ट की सदस्यता प्रदान की गई। डॉ. जोशी से इस खास मुलाकात को लेकर विद्यार्थी उत्साहित रहे। कक्षा 10जी के विद्यार्थियों के अनुग्रह पर डॉ. जोशी ने उन विद्यार्थियों को साइंस और मैथ्स के इजी टिप्स देकर कठिन पार्ट्स को समझाने का सफल प्रयास किया।
