लाडनूं के कसूम्बी बाइपास पर हादसा, पति-पत्नी और 5 साल की बेटी घायल, नीलगाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार
लाडनूं। तहसील के कसूम्बी बाईपास रोड पर ग्राम कसूम्बी और तंवरा के बीच सड़क माग्र पर अचानक आए रोझ (नीलगाय) के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में एक कार के पलट जाने से तीन जने घायल हो गए, जिन्हें यहां राजकीय चिकित्सालय में लाया जाकर प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सार्थ रैफर कर दिया गया है। ग्रामीणों से हादसे की सूचना मिलते ही जसवंतगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सवार पति-पत्नी और एक बच्ची को यहां राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि सुजानगढ़ निवासी नारायण सोनी पुत्र राजकुमार सोनी (30) पत्नी पूजा सोनी (28) साल और पांच वर्षीय बेटी जयश्री के साथ कार में सवार होकर निजी कार्य के लिए सीकर गए थे, जहां से वापस सुजानगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान कसूम्बी बाइपास पर नील गाय को बचाने के चक्कर में कार ने संतुलन खो दिया और कार पलट गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
