बादेड़ भैरव की शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब, श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर किया स्वागत
बादेड़ भैरव की शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब, श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर किया स्वागत
लाडनूं। तहसील के ग्राम बादेड़ में 108 कुण्डीय शिव शक्ति महायज्ञ एवं शिव व काली प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बल्डा धाम (कुचामन) के पीठाधीश्वर सीतारामदास महाराज, बादेड़ भैरव धाम के मुख्य उपासक जेठाराम महाराज व पप्पूराम महाराज का सान्निध्य रहा। शोभायात्रा को ठाकुरजी के मंदिर से वरिष्ठ समाजसेवी सुरजाराम भाकर एवं सरपंच प्रतिनिधि बजरंग लाल ठोलिया द्वारा पूजा अर्चना कर रवाना किया गया। आयोजन समिति के संरक्षक विनोद कुमार गोठड़िया ने बताया कि शोभायात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरी। जहां ग्रामवासियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पुष्पवृष्टि कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में ऊंट एवं सफेद घोड़ियों का नृत्य विशेष आकर्षण का केद्र रहा।
108 कुंडीय महायज्ञ का शुभारम्भ
संयोजक शंकर आकाश ने बताया कि शोभायात्रा के पश्चात् मंदिर के सामने स्थित भव्य यज्ञ मंडप में 108 कुण्डीय यज्ञ का शुभारंभ यज्ञाचार्य पं. चिरंजीव शास्त्री ने करवाया। यज्ञ में न केवल बादेड़ ग्राम के बल्कि आस-पास के अंचलों से भी श्रद्धालु हजारांे की संख्या में भाग ले रहे है। मंदिर में दिन भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संचालित हो रहे है, जिनमें भव्य रासलीला एवं रामलीला लोगों के लिये आनंद का केंद्र बनी हुई है। वहीं मनभावन नयनाभिराम सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। उपमंत्री एडवोकेट भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी तक संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदेश के विशिष्ट संत भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सैनाचार्य अचलानंद महाराज जोधपुर, परम बालाजी भक्त शंकरलाल महाराज जोधपुर व सांगलिया पीठाधीश्वर ओमदास महाराज, सीकर पलसाना के संत मनोहरशरणदास महाराज आदि 15 जनवरी को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेंगे। संरक्षक बसंत कुमार गोठड़िया के अनुसार 15 जनवरी को भगवान शिव, मां काली, वीर हनुमान व राधा-कृष्ण सहित करीब एक दर्जन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी तथा पुर्णाहुति 16 जनवरी को होगी।