खेलों के प्रति विद्यार्थी जीवन से ही जागरूकता जरूरी- प्रो. जैन,
लाडनूं में फिट इंडिया सप्ताह का शुभारंभ
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान में यूजीसी के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन के निर्देशन में सात दिवसीय ‘फिट इंडिया सप्ताह’ की शुरुआत की गई। सप्ताह के पहले दिन उद्घाटन में प्रो. बी.एल. जैन ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में शारीरिक क्रियाओं के दैनिक जीवन में महत्व को समझते हुए पढाई-लिखाई के साथ ही विद्यार्थी जीवन में खेल कूद, योग आदि के महत्व के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने फिट इंडिया सप्ताह के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. कृतिका और डॉ. नीलेश ने छात्राओं को प्राकृतिक रूप से शरीर को स्वस्थ रखने के गुर बताए और खेलकूद, योग आदि से होने वाले मानसिक विकास तथा एकाग्रता वृद्धि के बारे में बताया। उन्होंने शुद्ध शाकाहारी भोजन के सेवन और संतुलित भोजन पर भी ज़ोर दिया। अंत मे कार्यक्रम की संयोजक डॉ. आभा सिंह, खुशाल जांगिड़ तथा स्नेहा शर्मा ने छात्राओं को आगामी दिनों के खेल आदि कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
खेलों के प्रति विद्यार्थी जीवन से ही जागरूकता जरूरी- प्रो. जैन, लाडनूं में फिट इंडिया सप्ताह का शुभारंभ
Share this post: