आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि पर जसवंतगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर 24 जून को,
श्री आनंद परिवार सेवा समिति द्वारा तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप

लाडनूं (kalamkala.in)। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में आनंदपाल सिंह सांवराद की 8वीं पुण्य तिथि पर 24 जून को जसवंतगढ़ के सियाराम गेस्ट हाउस में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शिविर में लाडनूं ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से समर्थक युवा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए शामिल होंगे। मंजीत पाल सिंह यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बड़ी संख्या में शामिल होंगे युवा रक्तदाता समर्थक
लाडनूं, सुजानगढ़, सीकर सहित राज्य की विभिन्न ब्लड बैंकों के स्टाफ द्वारा इस शिविर में रक्त संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना किसी भेदभाव के किसी भी मरीज, घायल, पीड़ित की जरूरत पर यह रक्त आसानी से उपयोग में आ सके, यही इसकी सार्थकता होगी। मंजीत पाल सिंह ने बताया कि आनंदपाल सिंह की स्मृति में उनके समर्थकों द्वारा केवल लाडनूं ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व देश के अनेक राज्यों में हर साल रक्तदान किया जाता है। यह आंकड़ा बहुत बड़ा है। वे इससे बड़ा सेवा और पुण्य का काम दूसरा नहीं मानते, जिसमें एक का खून किसी दूसरे के जीवन को बचाने के काम आ सके। विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए युवा वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है तथा सभी जन प्रतिनिधियों सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, नगर पालिका पार्षदों आदि को निमंत्रित किया गया है। सबको कार्ड भेजे गए हैं। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरी मेहनत के साथ रक्तदान शिविर की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।







