नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनिवाल ने भाजपा की ज्योति मिर्धा को 42 हजार 225 मतों से हराया,
लाडनूं, नावां व परबतसर ने ज्योति का साथ निभाया
नागौर (जगदीश यायावर, पत्रकार)। लोकसभा सीट नागौर को आरएलपी हथियाने में सफल रही है और यहां से कांग्रेस गठबंधन के हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की ज्योति मिर्धा को परास्त किया है। बेनिवाल 42225 मतों के अंतर से विजयी रहे। बेनिवाल को कुल 5 लाख 96 हजार 955 मत मिले, जबकि ज्योति मिर्धा को 5 लाख 54 हजार 730 मतों पर ही संतोष करना पड़ा है। नागौर से तीसरे नम्बर पर रहे अभिनव समाज पार्टी के डा. अशोक चौधरी को 26 हजार 294 मत मिले और बहुजन समाज पार्टी के डा. गजेन्द्र सिंह राठौड़ को 24 हजार 8 मत प्राप्त हुए। यहां कुल 9 उम्मीदवार थे। नोटा पर 8 हजार 771 मत गिरे।
नावां, परबतसर व लाडनूं में भाजपा आगे रही
नागौर में हुई इस मतगणना में लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभाओं के लिए अलग-अलग काउंटिंग हुई। इन सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में से नावां, परबतसर और लाडनूं में भाजपा की ज्योति मिर्धा आगे रही है, लेकिन अन्य पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वह पिछड़ गई। नावां में ज्योति मिर्धा को 84 हजार 979 मत मिले, जबकि हनुमान बेनिवाल को मात्र 62 हजार 354 मत हासिल हुए। परबतसर में ज्योति मिर्धा को 67 हजार 384 मत और हनुमान बेनिवाल को 66 हजार 711 मत मिले। लाडनूं में ज्योति मिर्धा को 63 हजार 351 मत और हनुमान बेनिवाल को 60 हजार 118 मत प्राप्त हुए।