Download App from

Follow us on

देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया के 89वें जन्मदिवस पर देश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन, जसवंतगढ़ कें रक्तदान शिविर में 1111 यूनिट रक्त का रिकाॅर्ड संग्रहण, शिविर को किया शहीदों को समर्पित

देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया के 89वें जन्मदिवस पर देश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन,

 

जसवंतगढ़ कें रक्तदान शिविर में 1111 यूनिट रक्त का रिकाॅर्ड संग्रहण, शिविर को किया शहीदों को समर्पित

लाडनूं। राज्य के प्रमुख भामाशाह सुप्रीम फाउंडेशन के प्रधान ट्रस्टी बजरंगलाल तापड़िया के 89वें जन्मदिन पर उनके पैतृक ग्राम जसवंतगढ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया, जिसमें कुल 1111 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिक्षा, चिकित्सा और विभिन्न सामाजिक कार्यों में आर्थिक रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तापड़िया ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बजरंग लाल तापड़िया के इस जन्मदिवस के मौके पर तहसील भर के लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह नजर आया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस दौरान जसवंतगढ़ में 1111 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। यह एक हजार यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण यहां का रिकाॅर्ड है। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, कर्मचारियों सहित महिलाओं के द्वारा रक्तदान किया गया।

शहीदों के लिए समर्पित है यह रक्तदान शिविर

भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया ने इस अवसर पर अपना संदेश में कहा कि पास के ही गांव रोडू से हाल ही में भारतीय सेना में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए शहीद मुकेश कुमार लखारा और देश की रक्षा करने में अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को यह संपूर्ण रक्तदान कार्यक्रम समर्पित करता हूं। जसवंतगढ में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्त के संग्रहण के लिए लॉयस चेरीटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक सुजानगढ़, राजकीय चिकित्सालय लाडनूं, ब्लड बैंक डीडवाना, बल्ड बैंक नागौर, ब्लड बैंक अजमेर, ब्लड बैंक सीकर, संतोखबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल जयपुर, ट्रॉमा सेंटर जयपुर, एसएमएस ब्लड बैंक जयपुर से चिकित्सकीय टीमें जसवंतगढ पहुंची और रक्त का संग्रहण किया।

देश भर में किए गए रक्तदान शिविर आयोजित

लाडनूं तहसील के जसवंतगढ़ में आयोजित इस रक्तदान शिविर के अलावा भी प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि देश के अनेक स्थानों पर भी भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी कुमार सारस्वत ने बताया कि लाडनूं के अलावा अलग-अलग 27 स्थानों बीकानेर, हनुमानगढ़, रतननगर, नागौर, डेगाना, अजमेर, सावर, जयपुर, खेतड़ी, ब्यावर, टोंक, पिलानी, भीलवाड़ा, पंडेर, मकराना, अलवर, सूरत, गुवाहाटी, भिवंडी, कोलकाता, नागपुर, भायंदर, बेंगलुरु आदि स्थानों पर भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इनमें करीब 5000 से भी अधिक यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका है।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy