माताश्री निर्मल कंवर की पांचवीं पुण्यतिथि पर गायों को गुड़ खिलाया और श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर किए पुष्प अर्पित
लाडनूं (kalamkala.in)। आनंदपाल सिंह सांवराद की माता निर्मल कंवर की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर ‘मां सा निर्मल कंवर चेरीटेबल ट्रस्ट’ के तत्वावधान में गायों को गुड़ खिलाया गया एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाकर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद ने बताया कि माताश्री निर्मल कंवर ने अपना जीवन सादगी, स्वाभिमान, निडरता और विनम्रता पूर्वक जीया। वे सदैव स्पष्टवादी और व्यवहारकुशल रही। एडवोकेट सुमन रूपेंद्र पाल सिंह सांवराद ने बताया कि मां सा का जीवन बड़ी संख्या में लोगों के लिए आदर्श रहा और आज भी उनसे लोग प्रेरणा लेते हैं। उनके सम्पर्क में एक बार आया व्यक्ति भी सदा के लिए उनका मुरीद बन जाता था। उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर हम सभी उनके प्रति श्रद्धावनत हैं।
निर्मल कंवर को श्रद्धांजलि में शरीक हुए लोग
मां सा निर्मल कंवर चेरीटेबल ट्रस्ट की कानूनी सलाहकार एडवोकेट सुमन रूपेंद्र पाल सिंह सांवराद, श्री आनंद परिवार सेवा समिति लाडनूं के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह सांवराद, उपाध्यक्ष मुराद खान इंडियन, सदस्य हनुमान बीरड़ा सुनारी, सदस्य धर्मेंद्र सांवराद, कानदास स्वामी, सीता कंवर अजमेर, मुकेश बाराणी, महेश स्वामी, मोहन कंवर, रणवीर सिंह, विकास सिंह, भंवर कंवर, चांद कंवर, भागीरथ सिंह आदि उपस्थित रहे और माताश्री निर्मल कंवर के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।