लाडनूं मे नवाचार-
मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
लाडनूं। एनजीओ ‘सेवा’ सीकर के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं में लोकतंत्र की मजबूती बाबत जागरूकता का संचार करने के लिए एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आमजन के लिए उपलब्ध है और इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन ही सहभागी प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने स्मार्ट फोन से दिए गए लिंक https://bit-ly/votersdayquiz पर लोग-इन किया जा सकता है। सेवियर एज्यूकेशन वेलफेयर एंड अवेयरनेस (सेवा) समिति के सुरेंद्र तेतरवाल के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रारंभिक प्रविष्टि भरने के बाद मतदान से सम्बंधित 20 प्रश्न ऑनलाइन पूछे जायेंगे। तेतरवाल अब तक कई निशुल्क एप्स का निर्माण कर चुके है। सेवा समिति ने पूर्व में भी किसानों को ‘ऑनलाइन मंडी’ जैसी सुविधा प्रदान करते हुए ‘किसान सेवा’ पोर्टल तथा कोरोना में सीकर के जिला हॉस्पिटल में राज्य का ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम का निर्माण किया था। तहसीलदार डा. भास्कर ने सभी छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।