लाडनूं में तीन महीने से बंद पड़े मकान में खिड़की के रास्ते अंदर घुस, दिया चोरी की वारदात को अंजाम,
खुली मिली पीछे की खिड़की, टूटे मिले ताले, बिखरा मिला सारा सामान
लाडनूं। अज्ञात चोरों ने यहां पिछले तीन माह से बंद एक पड़े मकान को अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मकान मालिक का रिश्तेदार जब इस मकान को दिखाने के लिए किराएदार को लेकर पहुंचा तो मकान में पीछे की खिड़की खुली हुई मिली। अंदर जाकर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। मकान मालिक के रिश्तेदार अनिल चोरड़िया ने इसकी सूचना लाडनूं पुलिस और कोलकाता प्रवासी मकान मालिक विजय सिंह पूनमचद सेठिया को दी। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका ने मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मकान से चोरी किए गए सामान और नकदराशि आदि की जानकारी मकान मालिक के लाडनूं पहुंचने के बाद मिल पाएगी। इस बाबत अभी तक पुलिस में कोइ्र रिपोर्ट नहीं दी गई है। डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि मकान में चोरी की जानकारी मिलनंे पर मौका देखा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। मकान की देखरेख और रखरखाव करने वाले कमल ने बताया कि वे गत 16 जनवरी को यहां देखभाल करके गए थे, तब कुछ सब कुछ सही था। ऐसे में यह चोरी की वारदात 16 जनवरी के बाद की होनी प्रतीत हो रही है। मकान मालिक के आने पर ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई संभव होगी।
