लाडनूं में सभी ईदगाहों व अहले-हदीस मस्जिदों में हुई सामुहिक ईद की नमाज, मुबारकबाद के लिए उमड़े लोग
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर के 5 प्रमुख स्थानों पर ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। बड़ा बास स्थित शाही ईदगाह चीफ शहर काजी शाही ईमाम सैयद मोहम्मद अली ने, सुनारी रोड स्थित बड़ी ईदगाह पर मौलाना सैयद मोहम्मद मदनी ने और जदीद ईदगाह में मौलाना साबिर सलफी ने नमाज अदा कराई गई, जिसमें हजारों लोगों ने अकीदत और सादगी के साथ नमाज अदा की। इनके अलावा अहले हदीस जमात की मस्जिदों में जमात से जुड़े पुरुषों और महिलाओं ने नमाज अदा की। इस अवसर पर अमन-चैन और भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई। इस ख़ास मौक़े पर मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोगों ने परस्पर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य लियाकत अली, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाड़वाण, दलित नेता कालूराम गेनाणा, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खां कायमखानी, अयूब खां सामदखानी, मो. बिलाल मुगल एवं अनेक राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि ने ईदगाह के बाहर नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी।