महात्मा फुले के आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता पर दिया बल,
लाडनूं में सैनी समाज ने मनाई ज्योतिबा फुले जयंती
निर्मल आर्य। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय माली समाज द्वारा यहां सैनी अतिथि भवन में सैनिक क्षत्रिय सभा संस्थान के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जंवरी मल पवार ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में पार्षद यशपाल आर्य ने महात्मा ज्योतिबा फुले के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि फुले के विचारों का अनुसरण करते हुए सामाजिक सुधारों के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। सहायक लेखाधिकारी सूर्यप्रकाश आर्य सांखला ने महात्मा फुले के जीवन और संस्मरणों का उल्लेख करते हुए नारी शिक्षा, कुरीति निवारण, जातिवाद मिटाने आदि के कार्यक्रमों को सतत चलाने पर जोर दिया। माली सेना के अध्यक्ष हरिओम टाक ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सोहनलाल सांखला, पवन आर्य, ललित टाक, बाबूलाल सांखला, मांगीलाल महावर, पन्नालाल मारोठिया, निर्मल आर्य, रामावतार टाक, हनुमन्त सिंह परिहार आदि ने उपस्थित रह कर महात्मा फुले को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन हरिओम टाक ने किया।