Download App from

Follow us on

लाडनूं क्षेत्र के 142 गांवों के लोग मेरा परिवार है- डा. चोयल लाडनूं में परिवहन विभाग के अपर आयुक्त डा. नानूराम चोयल के गृहप्रवेश पर उमड़े हजारों लोगों ने किया भावभीना स्वागत-सम्मान

लाडनूं क्षेत्र के 142 गांवों के लोग मेरा परिवार है- डा. चोयल

लाडनूं में परिवहन विभाग के अपर आयुक्त डा. नानूराम चोयल के गृहप्रवेश पर उमड़े हजारों लोगों ने किया भावभीना स्वागत-सम्मान

लाडनूं। मौका था राजस्थान परिवहन विभाग के अपर कमिश्नर डा. नानूराम चोयल के नवनिर्मित मकान में गृहप्रवेश का और जुट गए हजारों लोग। किसी विशाल किसान सम्मेलन से कम आलम नहीं था। 17 सितम्बर रविवार का दिन निम्बीजोधां रोड पर हजारों कारों का काफिला पार्क था। चोयल निवास परिसर में हजारों की भीड़। अंदर विशाल मंच पर अतिथियों की भरमार और कालबेलिया संस्कृति का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते ही हर किसी का मन प्रसन्न हो उठता है। मंच पर परिवहन आयुक्त डा. नानूराम चोयल को साफा, शॉल, फूलमालाओं और तरह-तरह के उपहारों से लादने के लिए लालायित लोग। गृहप्रवेश के इस अभूतपूर्व समारोह के समय में स्वागत का विशाल आयोजन दर्शनीय था।

अपने पिता की विरासत को बढाएंगे आगे

इस अवसर पर परिवहन आयुक्त डा. चोयल ने अपने सम्बोधन में सबके प्रति आभार जताते हुए विभिन्न उपलब्धियों के बारे में और सहयोग के बारे में बताया। उन्होंने इस अवसर पर अपने पिता मूलाराम चोयल को याद करते हुए उनके राजनीतिक व्यक्तित्व व उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा कि उनकी विरासत को वे आगे बढाएंगे। उन्होंने बताया कि लाडनूं सहित 142 गांवों के लोगों का प्यार उन्हें मिला है। आज तक जिसने भी उन्हें किसी समस्या और काम के लिए कहा तो उन्होंने तत्परता से वह काम करवाया और समाधान दिया है। वे समस्त नागरिकों को अपना परिवार मानते हैं।

इन सब प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति

इस अवसर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक डीडवाना भंवराराम सूपका, पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह के पुत्र करणी सिंह लाडनूं, सीमा सड़क संगठन न ई दिल्ली के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी, रामकरण पायली, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, शिवपाल सिंह लाछड़ी, देवेन्द्र सिंह लाछड़ी, सीकर के आईजी सत्येन्द्र सिंह, कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. गुलाब नबी सिसोदिया, आईजी सवाई सिंह गोदारा, एडिशनल एसपी तेजपाल, रामनिवास सुण्डा, प्रवीण सूंडा, एडीएम भागीरथ साख, पीएएस बलदेव धोजक, एसडीएम सुमन शर्मा, पत्रकार संघ के अध्यक्ष जगदीश यायावर, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्य सुमित्रा आर्य, प्रिंसिपल रचना बालानी, एडीशनल कमिश्नर परिवहन धर्मेन्द्र चौधरी, आरटीओ इंस्पेक्टर यूनियन के अध्यक्ष राजेश चौधरी, डीटीओ डीडवाना मक्खन लाल जांगीड़, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर धन्नाराम, सुशील पीपलवा, हनुमान मल जांगीड़, जगदीश पारीक, भाजपा नेता जगदीश सिंह राठौड़, गायक कलाकार अनूप तिवाड़ी, रामनिवास पटेल, युवा समाजसेवी रवि पटेल, रमेश दाधीच, लालजी पम्पवाले, नगरपालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां तथा क्षेत्र के सरपंच, पार्षद आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy