लाडनूं में मूंग से भरी पिकअप गायब हुई, चूंडासरिया के किसान ने पुलिस को दी रिपोर्ट,
किसानों ने धरना देकर जताया गहरा आक्रोश, कहा, धरना जारी रहेगा
लाडनूं (kalamkala.in)। कृषि उपज मंडी के समर्थन मूल्य पर तुलाई केन्द्र पर खड़ा मूंग से भरा वाहन गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वाहन समेत मूंग से भरे पिकअप की चोरी होने को लेकर क्षेत्र के किसानों के गहरी चिंता और रोश व्यापत है तथा सभी तहसील के ग्राम बादेड़ पर तुलाई केन्द्र पर इकट्ठा हो गए। चूंडासरिया ग्राम से मूंग के कट्टे लाद कर आई इस पिकअप में 27 क्विंटल मूंग थे। चैनाराम जाट इस मूंग को लेकर आया था, तथा उसका टोकन उसकी भाभी संतोश देवी के नाम का था। इस मूंग की कीमत करीब 2 लाख रूपए बताई गई है। इस मामले की रिपोर्ट चुंडासरिया निवासी चैनाराम पुत्र भागीरथराम जाट ने स्थानीय पुलिस को दी है। रिपोर्ट के अनुसार वह 27 क्विंटल मूंग कट्टों में भर पिकअप में सोमवार 25 नवम्बर को बादेड़ केंद्र पर बेचने के लिए लेकर आया था। उसने तुलाई के लिए टोकन भी कटवा लिया। मूंग तुलाई का टोकन भाभी संतोष देवी के नाम से था। लेकिन षाम तक उसेका नम्बर तुलाई के लिए नहीं आया। तब वह पिकअप को लेकर वापिस घर रवाना होने लगा। तब मंडी के कार्मिकों ने तुलाई जल्दी ही करने का आश्वासन दिया। इस पर वह उस मूंग से भरे पिकअप वाहन को वहीं पर ही छोड़कर चला गया। जब वह वापस कृषि उपज मंडी के लिए अपनेे मूंग तुलवाने के लिए आया तो उसे वहां पर खड़ी की गई पिकअप नहीं मिली। उसकी रिपोर्ट को लाडनूं पुलिस ने दर्ज कर ली है तथा जांच-पड़ताल कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को हुई इस वारदात की रिपोर्ट पुलिस को दिए जाने के बावजूद अभी तक कोई अता-पता नहीं लग पाने से किसानों से वहां एकत्र होकर रोष प्रकट किया तथा धरना लगाकर नारेबाजी की। इसके बाद फसल उत्पाद की तुलाई का कार्य भी बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि कृषि मंडी तुलाई केन्द्र पर लगे सीसी टीवी कैमरे भी खराब थे, इस कारण चोरी की इतनी बड़ी वारदात के बावजूद कोई फुटेज नहीं मिल पाया। किसान संयुक्त मोर्चा के संयोजक पन्नाराम भामू, किसान सभा के अध्यक्ष भंवरलाल सारण, ओड़ींट के पूर्व सरपंच मोहनराम जानूं, झूमरराम गोदारा, कानाराम आदि ने पिकअप, मूंग और चोर नहीं पकड़े जाने तक लगातार धरना लगाए जाने की घोषणा की है।